BCCI ने दे डाली स्टार क्रिकेटरों को चेतावनी, लपेटे में आए अय्यर, पांड्या और ईशान
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह।
BCCI Warned Cricketers: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। अभी तक यह सीरीज बराबरी पर चल रही है। ऐसे में जो भी टीम राजकोट टेस्ट को अपनी झोली में डाल लेगी, वह इस सीरीज में बढ़त बना लेगी। इस सीरीज के बीच बीसीसीआई ने भारत के कई स्टार खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। बीसीसीआई ने बड़ी घोषणा कर दी है, इससे भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है बीसीसीआई का नया ऐलान।
ये भी पढ़ें:- IND Vs ENG: अश्विन की जगह फील्ड पर उतरे देवदत्त पडिक्कल, फिर भी 10 खिलाड़ियों के साथ बचा हुआ मैच खेलेगा भारत
'घरेलू क्रिकेट की कम हो रही वैल्यू'
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के बीच भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। जय शाह ने एक फरमान जारी कर यह साफ कर दिया है कि टीम इंडिया में चयन का मुख्य आधार घरेलू क्रिकेट होने वाला है। बीते कुछ वर्षों में ऐसा देखा जा रहा है कि जो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया जाता है। अर्थात टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के लिए आईपीएल सबसे बड़ा आधार बन गया था। इस कारण से घरेलू क्रिकेट की वैल्यू कम होने लगी थी। इसी को देखते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी ने नया फरमान जारी किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, क्या है ब्लैक बैंड के पीछे का कारण
विवादों से घिरे रहे थे ईशान किशन
बता दें कि ईशान किशन इन दिनों घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण काफी चर्चा में हैं। ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद खिलाड़ी को टीम में जगह ही नहीं मिलने लगी थी। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ये कहा भी था कि अगर किसी को टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट होना है, तो इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। कोच के इस बयान के बाद भी ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। दूसरी ओर भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर भी बताई जा रही है कि वह काफी समय से फिट हैं, लेकिन फिर भी आईपीएल के लिए फिट रहने के कारण वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर की भी यही कहानी है कि फिट होने के बाद भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 3rd Test Live: भारतीय गेंदबाजों की वापसी, इंग्लैंड को दिया सातवां झटका
क्या अब बदलेगा खिलाड़ियों का तेवर
अब बीसीसीआई के फैसले ने इन खिलाड़ियों पर गाज गिरा दी है। तीनों स्टार क्रिकेटर्स के अलावा भी वे तमाम खिलाड़ी जिसका बीसीसीआई के साथ एग्रीमेंट है, उन खिलाड़ियों के लिए भी यह बड़ा झटका है। बीसीसीआई के इस फैसले से घरेलू क्रिकेट का महत्व बढ़ गया है। खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट को भी गंभीर रूप से खेला करेंगे। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद फैंस इंतजार कर रहे हैं कि क्या ईशान, अय्यर और पांड्या अब घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला करते हैं या फिर नहीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.