IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी 358 रनों पर खत्म हो गई। यशस्वी जायसवाल के बाद साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक जड़ा। इंग्लिश के लिए बेन स्टोक्स ने 5 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। जिसके लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 94 रन तो वहीं जैक क्रॉली ने 84 रनों की पारी खेली। मौजूदा समय में ओली पोप 20 रन तो वहीं जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लिश टीम अब सिर्फ 133 रन ही पीछे है, ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे दिन कमबैक करना होगा।