India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करने की सोच से उतरने वाली है। इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम को पहले अपने गेंदबाजों को परखने का मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की गेंदबाजी कैसी होती है, इस पर भी नजर रहने वाली है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कैसी दिखती है भारतीय टीम की नई प्लेइंग इलेवन।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 4th Test Day 1: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, थोड़ी देर में होगा टॉस
टीम इंडिया में हुए ये बदलाव
रांची टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम में 1 बदलाव किया गया है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले ही रांची टेस्ट से आराम दे दिया गया था। बुमराह को आराम देने से भारतीय टीम की गेंदबाजी क्रम काफी प्रभावित हुई है। बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के कंधों पर होने वाली है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सिराज का प्रदर्शन कैसा रहता है। बुमराह की जगह बिहार के खिलाड़ी आकाश दीप को टीम में जगह मिली है। आकाश दीप भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले 313वां खिलाड़ी बने हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत के हाथों में फिर से होगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, फैंस के लिए खुशखबरी
कैसी दिखती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
रांची के मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत अगर रांची टेस्ट मैच को अपनी झोली में डाल लेती है, तो 5 मैचों की इस सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। इसके लिए ये जान लेना जरूरी है कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है। भारत ने इस मैदान पर कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं। पहला टेस्ट मैच मार्च 2017 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारत ने यहां दूसरा टेस्ट मैच साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने विरोधी टीम को एक पारी और 202 रनों से हरा दिया था। इससे साफ है कि भारत इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारत इंग्लैंड को भी पटखनी देने में कामयाब रहेगा।