TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs ENG: शुभमन गिल कब तक रहेंगे कप्तान? रवि शास्त्री ने कर दी समय सीमा तय

टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे। वहीं अब पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गिल का समर्थन करते हुए उनकी कप्तानी की समय सीमा तय की है।

शुभमन गिल-रवि शास्त्री
India vs England 2nd Test: टीम इंडिया इन दिनों शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। वहीं पहले मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। वहीं अब पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गिल का सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है। एक तरह से रवि शास्त्री ने गिल की कप्तानी की समय सीमा तय कर दी है।

गिल का मिला रवि शास्त्री का सपोर्ट

रवि शास्त्री का मानना है कि भले टीम इंडिया पहले मैच को हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई हो लेकिन गिल को समय देना चाहिए वो समय और अनुभव के साथ इसमें ढल जाएगा। विजडन से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा "उसे तीन साल तक टीम में रहने दो। सीरीज में चाहे जो भी हो, उसमें कोई बदलाव मत करो। उसके साथ तीन साल तक रहो और मुझे लगता है कि वह तुम्हारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।" आगे पूर्व हेड कोच ने कहा "वह काफी परिपक्व हो गया है जिस तरह से मैं उसको टॉस और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए देकता हूं। सेलेक्टर्स और बीसीसीआई को गिल के साथ थोड़ा धेर्य बनाए रखने की जरुरत है।"

पहले मैच में लगाया था शतक

भले ही टीम इंडिया की हार के बाद गिल की कप्तानी पर सवाल उठे हो लेकिन बल्लेबाजी में शुभमन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने शतक बनाया था। उनके बल्लेबाजी में जरा भी कप्तानी का दबाव देखने को नहीं मिला था, हालांकि दूसरी पारी में वे ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। अब दूसरे मैच को कप्तान गिल हरहाल में जीतना चाहेंगे। इस मैच में भी टीम को अपने कप्तान से ऐसे ही शआनदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ये भी पढ़ें:- फिर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, एशिया कप की तारीख पर आया बड़ा अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---