India vs England 1st ODI: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह से बदलने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। ऐसे में पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है, उसको लेकर हम बात करने वाले हैं।
ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर ऋषभ केएल राहुल खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पहले वनडे में इतिहास रच सकते हैं मोहम्मद शमी, करना होगा ये काम
मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, उनके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में होंगे ये खिलाड़ी
पहले दो मैचों से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर रहने वाले हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी का अहम रोल होने वाला है। शमी के लिए हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव होने वाले हैं।
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन