India vs Australia 4th Test Day 4 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से मजबूत स्थिति में आ गई थी। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे। जिसके बाद अब कंगारू टीम के पास 333 रन की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। फिलहाल नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।
चौथे दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही। शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।
नीचे पढ़ें हाइलाइट्स..