India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल को देखते हुए भारत के लिए गाबा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने भी भारत की टेंशन को बढ़ा रखा है। रोहित ने पर्थ टेस्ट मिस कर दिया था लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी हुई और हिटमैन को नंबर-6 पर खेलते हुए देखा गया था। इस मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा का फ्लॉप शो देखने को मिला। जिसके बाद अब रोहित को तीसरे टेस्ट से पहले कमबैक करने का गुरु मंत्र मिला है।
पुजारा ने रोहित को दिया वापसी का 'गुरु मंत्र'
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। स्टारस्पोर्ट्स पर बोलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि, "जब कप्तान फॉर्म में नहीं होता है, तो इसका असर उसकी कप्तानी पर भी पड़ता है। रोहित को अपने पहले 20 या 30 रन लगातार बनाने पर ध्यान देना चाहिए। एक बार जब वह अपनी लय हासिल कर लेता है, तो वह शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल सकता है।" पुजारा का मानना है कि रोहित को शुरुआती कुछ रनों के लिए क्रीज पर रुकना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: तीसरे टेस्ट की संभावित Playing 11, 2 की हो सकती है विदाई
रोहित की फॉर्म पर हरभजन की प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ रोहित की खराब फॉर्म पर बोलते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि, "कोई भी खिलाड़ी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, वह हमेशा अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित रहता है। जब रोहित रन बनाएंगे, तो वह बेहतर सोचेंगे और बेहतर काम करेंगे। उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे, ताकि उनकी कप्तानी भी बेहतर हो।"
कप्तानी पर भी उठ रहे सवाल
इस सीरीज के पहले मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद दूसरे मैच में रोहित की वापसी हुई उनको फिर से कप्तानी करते हुए देखा गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद फिर से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- 774 इंटरनेशनल विकेट, खेल चुका 2 विश्व कप फाइनल; जानें कितनी संपत्ति का मालिक है ये खिलाड़ी?