IND vs SCOT: भारतीय टीम अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है. 10 जनवरी को भारतीय अंडर -19 टीम ने स्कॉटलैंड अंडर 19 के खिलाफ अभ्यास मैच खेला. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि आरोन जॉर्ज ने के अलावा अभिज्ञान कुंडु ने अर्धशतक जमाया. भारत ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया.
भारत ने बनाए थे 374 रन
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 374/8 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 50 गेंदों में 96 रन बनाए थे. उन्होंने 9 चौके के अलावा 7 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा आरोन जॉर्ज ने भी 58 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी. वहीं विहान मल्होत्रा ने भी 81 गेंदों में 77 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा अभिज्ञान कुंडु ने 48 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. वहीं, आरएस अंबरीश ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए. इस तरह भारत ने विशाल स्कोर बनाया. वहीं, गेंदबाजी में स्कॉटलैंड की ओर से ओली जोन्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: WPL 2026: पहली जीत के लिए MI-DC में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें प्लेइंग 11, पिच और LIVE स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
---विज्ञापन---
बारिश की वजह से स्कॉटलैंड को मिला 234 रनों का लक्ष्य
बारिश की वजह से खेल 24 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें स्कॉटलैंड को 234 रनों का लक्ष्य मिला था. स्कॉटलैंड की ओर से थियो रॉबिन्सन ने 39 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जबकि ओली पिलिंगर ने 5 गेंदों में 2 रन बनाए थे. इसके अलावा मैक्स चैपलिन 22 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए. स्कॉटलैंड 23.2 ओवर में 112/9 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 121 रनों से बाजी मार ली. भारत की ओर से खिलन पटेल और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट झटके.