India U19 vs New Zealand U19 Result: भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच 24 जनवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में मुकाबला खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कप्तान आयुष म्हात्रे का ये फैसला सही भी साबित हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. न्यूजीलैंड की टीम 135 रनों पर ही सिमट गई थी. कोई भी मुख्य बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए कमाल नहीं कर सका. भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की.
135 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड
बारिश की वजह से मुकाबला 37 ओवर का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 36.2 ओवर में 135 रनों पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज आर्यन मान ने 21 गेंदों में 5 रन बनाए, जबकि ह्यूगो बोग ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए. इसके अलावा टॉम जोन्स ने 10 गेंदों में 2 रन बनाए. वहीं, विकेटकीपर मार्को विलियम अल्पे ने 1 रन बनाया, जबकि जैकब कॉटर ने 47 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जबकि कैलम सैमसन ने 48 गेंदों में 37 रन बनाए.
---विज्ञापन---
भारत की ओर से आरएस अंबरीश ने शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवर में 29 रन खर्च कर 4 विकेट लिए. जबकि हेनिल पटेल ने 7.2 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट लिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, CSK ने वीडियो डालकर फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट
भारत ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. आरोन जॉर्ज ने 6 गेंदों में 7 रन बनाए. इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 27 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा 6 छक्के शामिल थे. वैभव और म्हात्रे ने दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और भारत की जीत में अहम योगदान निभाया. भारत ने 13.3 ओवर में 130/3 रन बनाकर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की नई तारीख आई सामने, बदला लेने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी