IND vs SL Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे मैचों की क्रिकेट सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया इस सीरीज में अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में खेलती हुई नजर आएगी। गौतम गंभीर की इस सीरीज में बतौर कोच पहली परीक्षा होने वाली है। इस बीच उनके कोचिंग को लेकर तमाम तरह की राय भी सामने आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी गौतम गंभीर को कोचिंग करिअर को लेकर बातचीत की है, जो खूब वायरल हो रही है।
क्या बोले रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा कि 'वह समकालीन खिलाड़ी हैं उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वह सही उम्र में युवा हैं और नए विचारों के साथ आएंगे। वह ज्यादातर खिलाड़ियों को जानते हैं। खासकर सफेद गेंद के प्रारूप में, क्योंकि वह आईपीएल में टीमों का हिस्सा रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह ताजगी देने वाला है और हम गौतम के बारे में जानते हैं। वह एक सीधा-सादा आदमी है। उसके पास अपने विचार भी होंगे और उसके लिए अच्छी बात ये है कि उसके पास एक परिपक्व टीम है।
मुझे लगता है कि भले ही आपको लगता हो कि आप परिपक्व हैं, लेकिन आपको कुछ नए विचारों का फायदा मिल सकता है। मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा। जाहिर है, एक कोच के रूप में खिलाड़ी प्रबंधन महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे आगे बढ़ते हैं। मुझे लगता है कि उनके पास हथियार, विकल्प और अनुभव सबकुछ है।'
खिलाड़ियों को जल्दी समझना होगा महत्वपूर्ण
रवि शास्त्री ने इस बातचीत में आगे कहा कि भारत की 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें गंभीर जानते हैं या उनके साथ खेल चुके हैं। इसलिए उन्हें इन खिलाड़ियों के साथ संवाद में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जाहिर है, कुछ नए चेहरे हैं जिनके साथ गंभीर ने पहले काम नहीं किया है, जैसे शुभमन गिल या शिवम दुबे, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह इन खिलाड़ियों के साथ भी अच्छी तरह घुलमिल जाएंगे।
उन्हें खिलाड़ियों को जल्दी समझना होगा। किस खिलाड़ी की क्या ताकत है, किस तरह का इंसान है और उसका स्वभाव व व्यक्तित्व कैसा है। एक इंसान को समझने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता है। मुझे लगता है यही गौतम गंभीर का सबसे महत्वपूर्ण काम होगा। और इसमें गौतम गंभीर को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह लोगों के साथ काम कर चुके हैं।