TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IND Vs SL: वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये रिकार्ड

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के बाद 2 अगस्त से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Edited By : mashahid abbas | Updated: Jul 25, 2024 10:29
Share :
Gautam Gambhir-Rohit Sharma

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 क्रिकेट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।

इस मामले में बनेंगे नंबर-1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3 छक्के लगाते हैं तो वह इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक कुल 231 छक्के मारे हैं, जबकि इस मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन हैं। इयोन मॉर्गेन ने बतौर कप्तान कुल 233 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा इस सीरीज में 3 छक्के लगाते ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इस मामले में तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 211 छक्के मारे हैं।

क्रिस गेल को पछाड़ बनेंगे नंबर-2

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर इस सीरीज में 9 छक्के मारते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 323 छक्के मारे हैं। 9 छक्के और मारने के बाद वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के 331 छ्क्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के नाम है। आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में कुल 351 छक्के मारे हैं।

6 चौके जड़ने के बाद इस क्लब में होंगे शामिल

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट सीरीज में अगर 6 चौके मार देते हैं तो वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने वनडे करिअर में 1000 चौके जड़े हैं। रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए कुल 262 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 994 चौके जड़े हैं। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम रहा है। सचिन ने अपने वनडे करिअर में कुल 2026 चौके मारे हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 1500 चौके मारे हैं। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने वनडे करिअर में 1294 चौके मारे हैं। इस सीरीज में 6 चौके जड़कर वह भी 1300 चौके के आंकड़े को छू सकते हैं।

दो हजारी बनने से 136 रन दूर

रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 136 बना लेते हैं तो वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल होंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक कुल 52 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1864 रन बनाए हैं। वनडे सीरीज में 136 रन बनाते ही वह दुनिया के छठवें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाए हैं।

334 रन बनाकर रचेंगे ये इतिहास 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 334 रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसा करते ही वह पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सईद अनवर को पीछे छोड़ देंगे। सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2198 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 84 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3113 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली 53 मैचों में 2594 रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी 2383 रन के साथ तीसरे और पाकिस्तान के इंजमाम उल हक 2265 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:- र‍िटायरमेंट की उम्र में ओलंप‍िक में डेब्‍यू करने जा रही ये ख‍िलाड़ी, खत्‍म होगा 38 साल का इंतजार

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में खेलेगा रेपिस्ट! 12 साल की बच्ची से किया था गंदा काम, अब नेशनल टीम में शामिल

ये भी पढ़ें:- Paris Olympics: इस घोड़े पर टिकी है भारत के छोरे की किस्मत, दमदार है नाम, करेगा कमाल

First published on: Jul 25, 2024 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version