TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

IND vs SA: रांची वनडे से पहले विराट कोहली पहुंचे धोनी के घर, डिनर पार्टी के बाद माही ने खुद किया ड्रॉप, VIDEO वायरल

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के स्टेडियम में खेला जाएग. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है. वहीं, मैच से पहले विराट कोहली डिनर पार्टी के लिए एमएस धोनी के घर पहुंचे. डिनर के बाद धोनी ने खुद कोहली को होटल छोड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Virat Kohli-MS Dhoni

Virat Kohli-MS Dhoni: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद रोहित-कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

वहीं, रांची वनडे से ठीक पहले विराट कोहली का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के घर डिनर के लिए पहुंचे थे. पार्टी के बाद धोनी खुद ड्राइव कर कोहली को होटल छोड़ने भी गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

डिनर के बाद धोनी ने खुद कोहली को छोड़ा होटल

2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं और ज्यादा समय अपने होम टाउन रांची में भी बिताते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले धोनी ने अपने घर पर डिनर पार्टी रखी, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत भी शामिल थे. एक वीडियो में कोहली कार से धोनी के घर जाते दिखाई दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

वहीं, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें डिनर पार्टी के बाद धोनी खुद गाड़ी चलाकर कोहली को टीम होटल तक छोड़ते दिख रहे हैं. बता दें कि, कोहली ने धोनी की कप्तानी में ही अपने करियर की शुरुआत की थी और उनके बाद कोहली ने सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभाली.

ये भी पढ़ें- दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, बड़ा मैच विनर अभी भी बाहर, किसे-किसे मिली जगह?

कोहली के लिए अहम सीरीज

विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद अहम है. फैंस उनसे बल्ले से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. कोहली ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मैचों में रन नहीं बनाए थे, लेकिन तीसरे मैच में नाबाद अर्धशतक जमाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड अभी तक काफी शानदार रहा है.

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 पारियों में 65.39 के औसत और 85.74 के स्ट्राइक रेट से 1504 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में होने वाले Commonwealth Games 2030 में भी होगा क्रिकेट? अहमदाबाद नहीं इस शहर में होंगे मैच!


Topics:

---विज्ञापन---