India vs South Africa 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, टीम इंडिया ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया. रोहित शर्मा के बाद के शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. वहीं, गिल की इंजरी के कारण केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई.
कप्तान बदलते रहे, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली. भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल में लगातार 20वां टॉस हार गई है, जो अपने आप एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले कोई भी टीम वनडे इतिहास में लगातार इतने टॉस नहीं हारी है.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया का साथ नहीं छोड़ रही ‘बदकिस्मती’
भारतीय टीम का टॉस हारने का सिलसिला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से ही शुरू हुआ था, जो 2 साल से ज्यादा समय के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में थी और उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक भी टॉस नहीं जीता. इसके बाद शुभमन गिल की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया और वे एक भी टॉस नहीं जीत पाए.
---विज्ञापन---
अब केएल राहुल की कप्तानी में भी टीम इंडिया की लगातार दो टॉस हार चुकी है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ये यह लगातार 20वीं हार है, जो अपने आप एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. गूगल जेमिनी के आंकड़ों के मुताबिक, यह 10 लाख 48 हजार में से एक बार होने वाली अनहोनी है. ऐसा अब तक किसी टीम के साथ नहीं हुआ है. टीम इंडिया की बदकिस्मती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें- ‘रोहित-विराट World Cup नहीं खेले, तो अच्छा’, KKR के पूर्व बल्लेबाज ने बयान से चौंकाया!
टॉस हारने के बाद क्या बोले KL राहुल?
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल भी रायपुर में टॉस जीतने के दबाव में नजर आए. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया और कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझ पर टॉस जीतने का काफी दबाव था क्योंकि हमने काफी लंबे समय से वनडे में कोई टॉस नहीं जीता है. मैं इसके लिए प्रैक्टिस भी कर रहा था, लेकिन साफ दिख रहा है कि इसका कोई असर नहीं हुआ. मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारी परफॉर्मेंस बहुत शानदार रही थी. हमें वहां कई पॉजिटिव चीजें मिलीं और हम उसी को आगे भी बनाए रखना चाहेंगे.”
IND vs SA 2nd ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.