India vs Pakistan U19 WC 2026, Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. रविवार, 1 फरवरी को ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी नजरें टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी.
फैंस को एक बार फिर वैभव से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. शानादर फॉर्म में चल रहे वैभव अपने करियर में चौथी बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है वैभव का रिकॉर्ड?
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड?
14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 वनडे में चौथी बार मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच अंडर-19 एशिया कप में खेला था. हालांकि, इन तीनों मैच में वैभव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 3 मैचों में 10.66 की औसत से कुल 32 रन बनाए. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 26 रन का रहा, जो उन्होंने आखिरी मैच में बनाया था. अब जब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.
---विज्ञापन---
हालांकि, वैभव का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा है और वर्ल्ड कप के पिछली तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मुकाबले में 52 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 72 रन ठोके थे.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के 2 मैच विनर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हुए बाहर, चयनकर्ताओं ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हुई थी आखिरी भिड़ंत
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत एशिया कप के फाइनल में हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ही ढेर हो गई थी.
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं. यानी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में अब अंडर-19 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है.