IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच मुंबई में आज (1 नवंबर) से खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाह टीम इंडिया पर टिकी हुई है। पहले दो मैच मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया सम्मान की लड़ाई को जीतना चाहेगी। वहीं, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच टीम इंडिया इस मैच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। हालांकि इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। आइये जानते हैं कि मुंबई टेस्ट मैच में मौसम कैसा रहेगा।
मुंबई की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है। इस वजह से तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस और स्पीड मिल सकती है। जैसे-जैसे पिच ड्राई होगी, यहां पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा। शुरुआत के दो दिन बल्लेबाजों को यहां पर आसानी रहेगी। इसके बाद स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं।
9 बजे शुरू हो सकता है मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में टॉस सुबह 9 बजे होगा। जबकि मुकाबला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगा। आप इस मैच को स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी फ्री में देख सकते हैं।