IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड दोनों ही अब लीड्स टेस्ट की जमकर तैयारी कर रही है। मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पूरे क्रिकेट की नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि लीड्स में बारिश भी होती रहती है, ऐसे में मौसम का इस मुकाबले पर असर देखने को मिल सकता है। असल सवाल हैं कि क्या ये मैच बारिश से प्रभावित रहने वाला है। अगले 5 दिनों से मौसम रिपोर्ट इस लेख में पूरी तरह से समझाया गया है।
क्या बारिश का हेडिंग्ले टेस्ट पर पड़ेगा असर?
इस मुकाबले के दौरान लीड्स के मौसम पर नजर डाले तो बारिश फैंस का मजा खराब करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बड़ा सवाल ये है कि क्या बारिश पूरा मुकाबला धुलेगा या थोड़ा बहुत ही असर डालेगा। AccuWeather.com की रिपोर्ट पर नजर डाले तो 20 से 24 जून के दौरान लीड्स का मौसम कैसा रहेगा।
---विज्ञापन---
पहला दिन- मुकाबले के पहले दिन 5 से 10 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं। इस दिन लीड्स में तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम 31 डिग्री का रहने का अनुमान है।
---विज्ञापन---
दूसरा दिन- मैच के दूसरे दिन बारिश के 60 प्रतिशत का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दिन लीड्स में तापमान पहले दिन की तरह ही रहने वाला है।
तीसरा दिन- पहले दिन की जैसे तीसरे दिन भी 5 से 10 प्रतिशत बारिश होने के आसार है। हालांकि इस दिन तापमान 12 डिग्री से लेकर 22 डिग्री तक रहने वाली है। तीसरे दिन मुकाबला पूरा खेला जा सकता है।
चौथा दिन- मुकाबले के चौथे दिन दोनों टीमों को बारिश बहुत ज्यादा परेशान कर सकती है। इस दिन 25-30 प्रतिशत बारिश होने के आसार लगाया जा रहा है। इस दिन लीड्स में तापमान 13 डिग्री से लेकर 19 डिग्री तक रह सकता है।
पांचवा दिन- चौथे दिन की तरह आखिरी दिन भी लीड्स में 25-30 प्रतिशत बारिश हो सकता है। वहीं तापमान भी इस दिन चौथे दिन की तरह ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रैडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत की संभावित प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद ,सिराज, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल हुए दुखी, रोहित-विराट पर दिया बड़ा बयान