IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
आराम करने की गई थी सलाह
डॉक्टरों की सलाह के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया था कि भारतीय कप्तान को कम से कम पांच सप्ताह तक आराम करना चाहिए और उसके बाद उनका एक और स्कैन कराया जाएगा। चोट के बावजूद चयन समिति ने बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया है।
माना जा रहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी कोई भी बयान नहीं दिया है। वहीं,मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस पर अपडेट देते हुए कहा कि बुमराह का स्कैन आने वाले दिनों में होना है।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
तीसरे वनडे मैच में बुमराह के खेलने को लेकर उन्होंने कहा,"हम उनके स्कैन के बारे में कुछ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले कुछ दिनों में होने वाला है। उसके बाद ही हम उनके तीसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर कोई फैसला कर पाएंगे।"
बुमराह पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 21 मैचों में 13.76 की औसत से 86 विकेट लिए थे, जिसमें चार बार चार विकेट और पांच बार पांच विकेट शामिल थे।