TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: अगर अभिषेक शर्मा हुए बाहर तो इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, 151.53 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। उनके दूसरे टी20 मैच में खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। आइये जानते हैं कि उनके ना खेलने पर कौन टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकता है।

अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है। ट्रेनिंग के दौरान अभिषेक शर्मा का दाहिना टखना मुड़ गया था, जिस वजह से उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। इसके अलाव वो लंगड़ाते हुए नजर आए थे। हालांकि अभी तक उनके खेलने को संशय बना हुआ है।   गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था।उन्होंने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही फिफ्टी भी बनाई थी।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अभिषेक शर्मा अगर दूसरे टी 20 मैच से बाहर हो जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को मौका दे सकता है। ध्रुव जुरेल तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने दोहरा शतक भी बनाया है। वहीं, अगर उनके आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 27 मैच में 23.13 की औसत से 347 रन बनाए हैं। इस दौरान स्ट्राइक रेट 151.53 का रहा है। इसके अलावा जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा चुके हैं। ऐसे में वो तेजी से रन भी बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर एंकर का रोल भी प्ले कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।


Topics:

---विज्ञापन---