TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs ENG: केएल राहुल का हेडिंग्ले में चला जादू, शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

IND vs ENG: दूसरी पारी में केएल राहुल ने अपनी गलती को सुधार लिया। जिसके कारण ही वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ने में सफल रहे। बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक और शतक जड़ दिया है।

KL Rahul

IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहली पारी में बड़ी गलती कर गए। राहुल सेट होने के बाद खराब शॉट खेलकर 42 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में केएल ने अपनी गलती को सुधार लिया। जिसके कारण ही वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ने में सफल रहे। बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक और शतक जड़ दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भरोसेमंद हैं केएल राहुल 

हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 202 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। जिसमें कुल 13 चौके भी शामिल हैं। इसी के साथ केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक भी जड़ दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का ये चौथा शतक है। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर राहुल का ये तीसरा शतक है। राहुल ने इंग्लैंड में जाकर ओवल, लॉर्ड्स और लीड्स तीनों स्टेडियम में शतक जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दौरे पर भी राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ा था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इंग्लिश सरजमीं पर राहुल एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इसी के साथ केएल राहुल के नाम बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक हो गए हैं।

---विज्ञापन---

विदेशी सरजमीं पर चलता है राहुल का बल्ला 

केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 9 शतक जड़े हैं। इनमें से 6 शतक उन्होंने सेना देशों में बनाए हैं। जो ये बताने के काफी है कि राहुल बड़ी टीमों के खिलाफ टीम के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। विदेशी सरजमीं पर 8 शतक जड़ने के कारण ही केएल राहुल कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा हैं। हालांकि राहुल को अपनी लय आने वाले 4 और मैचों में भी बरकरार रखनी होगी। जिसके बाद ही वो खुद को एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में साबित कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 1501 दिनों के बाद इस टूर्नामेंट में लौटा सुपरस्टार, टीम इंडिया की बढ़ने वाली है परेशानी!


Topics:

---विज्ञापन---