TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है ।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में मोहम्मद शमी को जगह मिली है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। शमी करीब 2 साल बाद टीम में वापस आ रहे हैं। ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है।

मोहम्मद शमी की हुई वापसी

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं। चोट से उबरने के बाद वो रणजी ट्रॉफी और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वो अभी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। घुटने में सूजन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था।

ध्रुव जुरेल को मिला मौका

टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को चुना गया है। फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे। ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा गिल को भी मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। चोट की वजह से रियान पराग को टीम में मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर
टी 20 सीरीज का शेड्यूल
दिन तारीख समय मैच जगह
1 बुधवार 22-जनवरी-25 शाम 7:00 बजे पहला टी20 कोलकाता
2 शनिवार 25-जनवरी-25 शाम 7:00 बजे दूसरा टी20 चेन्नई
3 मंगलवार 28-जनवरी-25 शाम 7:00 बजे तीसरा टी20 राजकोट
4 शुक्रवार 31-जनवरी-25 शाम 7:00 बजे चौथा टी20 पुणे
5 रविवार 02-फरवरी-25 शाम 7:00 बजे 5वां टी20आ मुंबई
 


Topics:

---विज्ञापन---