TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

ENG vs IND: ऐतिहासिक शतक, स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, पहली बार हुआ ये कमाल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारत की स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक शतक ठोक दिया है। इसी के साथ वो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली पहली क्रिकेटर भी बन गई हैं।

Smriti Mandhana

ENG vs IND: भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। नॉटिंघम के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी के दम पर इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इसी के साथ वो तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। टी20 इंटरनेशनल में ये उनके करियर का पहला शतक है। 51 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से शतक जड़ा है।

टी20 में शतक जड़ने वाली दूसरी महिला भारतीय

भारत के लिए स्मृति मंधाना से पहले हरमनप्रीत कौर ही इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी थीं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है। हरमनप्रीत ने साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 49 गेंदों में ये कमाल किया था। इंग्लैंड के खिलाफ मंधाना ने 51 गेंदों में ये कारनामा किया है। मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान पहले 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी उनका बल्ला रुका नहीं। सबसे तेज शतक के मामले में वो दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं। इस मैच में उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली।

---विज्ञापन---

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला

स्मृति मंधाना ने विश्व क्रिकेट में बल्ले से अपनी खास छाप छोड़ रही हैं। समय के साथ उनकी फॉर्म और भी अच्छी होती जा रही है। इस शतक के साथ ही वो भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले ये कारनामा भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में कोई भी नहीं कर पाया है। विश्व स्तर की बात करें तो वो ऐसा करने वाली पांचवी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने बनाया दूसरा हाईएस्ट स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना के साथ-साथ हरलीन देओल ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। 20 ओवर में 5 विकेट कोर टीम ने 210 रन बोर्ड पर लगाए। इससे पहले साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

ये भी पढ़िए- रुतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के इस स्टार खिलाड़ी ने भी पकड़ी विदेश की राह, इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल


Topics:

---विज्ञापन---