IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर बीते काफी समय से प्रैक्टिस कर रही है. 20 जून से लीड्स के मैदान पर टीम इंडिया अपने इस दौरे का आगाज कर देगी. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम मानी जा रही है. भारत के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी हो रही है. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम अभी उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट तलाश रही है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो लीड्स टेस्ट से पहले इन 3 सवालों के जवाब तलाशने होंगे.
नंबर 3 पर कौन करेगी बल्लेबाजी?
विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजीशन अब शुभमन गिल संभालते हुए दिखेंगे. ऐसे में अब नंबर की जगह खाली होगी जिसके लिए टीम में 2 दावेदार नजर आ रहे हैं. साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से कौन टीम के लिए ये जिम्मेदारी निभाएगा ये देखने का विषय होगा. सुदर्शन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो वहीं ईश्वरन काफी लंबे समय से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अपनी जगह तलाश रहे हैं.
---विज्ञापन---
क्या कुलदीप बना पाएंगे प्लेइंग 11 में जगह?
टीम इंडिया के स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद है. उनका पहले टेस्ट में खेलना पक्का नजर नहीं आ रहा है. पिच को देखकर ही कप्तान गिल और मैनेजमेंट इस बात पर फैसला ले पाएंगे. अगर उनको खेलने का मौका मिलता है तो वो इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए खेले 13 मैचों की 24 पारियों में 56 विकेट हासिल किए हैं.
---विज्ञापन---
अर्शदीप या प्रसिद्ध में से किसे मिलेगा मौका?
तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग 11 में खेलना लगभग तय है. इनके अलावा तीसरा कौन सा तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा. इस रेस में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है. वो टीम के पास इकलौते बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और अगर खेलते हैं तो लीड्स की पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं. दूसरी तरफ प्रसिद्ध टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी थे. उन्होंने टीम के साथ अब तक खेले 3 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: पहले टेस्ट में घुटने टेकेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, सामने आई पिच की ‘सूरत’