Ravichandran Ashwin India vs England Rajkot Test:भारतीय क्रिकेट टीम रविचंद्रन अश्विन के अचानक राजकोट टेस्ट के बीच से बाहर होने के कारण परेशान थी। जानकारी के मुताबिक अश्विन परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के कारण बीच में चेन्नई लौट गए थे। पर अब टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई है। अश्विन एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है। अश्विन चौथे दिन ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और अब वो बल्लेबाजी करने भी आयेंगे।
टीम इंडिया के लिए राहत
रविचंद्रन अश्विन के नहीं होने से सबसे बड़ी चिंता थी कि उनके बिना एक बल्लेबाज भी कम हो जाएगा। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि अश्विन एक बेहतरीन ऑलराउंडरऑलराउंडर हैं। पर अब क्या बल्लेबाज अश्विन आ गए हैं तो चौथी पारी में अब अंग्रेजों की खैर नहीं। अश्विन ने दूसरी पारी में एक विकेट लेकर अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। दूसरे दिन ही अचानक उन्हें चेन्नई जाना पड़ा था। अब वह वापसी कर रहे हैं और यह भारतीय टीम के साथ हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए भी राहत की खबर है।
अश्विन क्यों गए थे चेन्नई?
जानकारी के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन की मां की तबीयत शायद खराब थी। इसी कारण उन्हें अचानक टेस्ट मैच के बीच दूसरे दिन के बाद घर लौटना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि अश्विन टेस्ट सीरीज के बीच से बाहर का रहे हैं। उनका समर्थन करें और उनकी प्राइवेसी बनाए रखें। लेकिन अब अश्विन वापस आ चुके हैं और अब टीम इंडिया की नजरें हैं राजकोट में जीत दर्ज करने पर।
लंच तक पहुंच जाएंगे अश्विन (ईएसपीएन क्रिकइंफो)
भारत के लिए एक और राहत
टीम इंडिया के लिए राजकोट टेस्ट के चौथे दिन एक और खुशखबरी आई। तीसरे दिन शतक लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। अब यशस्वी भी चौथे दिन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे। यानी भारतीय टीम को यह एक और राहत मिली है। दिन की शुरुआत भारत के लिए दो बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है। उम्मीद होगी कि अब टीम इंडिया चौथे दिन ही राजकोट टेस्ट जीत ले।