TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: वनडे सीरीज में 3 विकेट लेते ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं जडेजा, बन जाएंगे खास लिस्ट का हिस्सा

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी, जिसमे टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की थी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। दोनों ही टीमें इस सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगी। इसी बीच इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है।

जडेजा बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जडेजा का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 351 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.05 के औसत से 597 विकेट हासिल किये हैं। वो 600 इंटरनेशनल विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तीन विकेट लेते हैं तो वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक वनडे में जहां 220 विकेट तो वहीं टेस्ट में 323 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल 54 विकेट हासिल किए हैं।   इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले 953 विकेट
रविचंद्रन अश्विन 765 विकेट
हरभजन सिंह 707 विकेट
कपिल देव 687 विकेट
रवींद्र जडेजा 597 विकेट
बनेंगे कपिल देव के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कपिल देव को भारत के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 600 से अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, अगर जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 विकेट ले लेते हैं तो भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लिए हैं और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---