TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाना चाहेंगी। जिसके लिए दोनों ही टीमें फिलहाल मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 दिनों पहले ही हेडिंग्ले मैच में खेलने वाली प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

England Cricket Team

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 2 दिनों के बाद 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाना चाहेंगी। जिसके लिए दोनों ही टीमें फिलहाल मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 दिनों पहले ही हेडिंग्ले मैच में खेलने वाली प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

स्टार खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 

हेडिंग्ले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 पर नजर डाले तो उसमें ऑलराउंडर जेमी ओवरटन का नाम नहीं नजर आ रहा है। वहीं आरसीबी के लिए खेलने वाले जेकेब बेथेल को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकी है। गेंदबाजी में टीम की अगुवाई क्रिस वोक्स करने वाले हैं। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी शोएब बशीर के कंधों पर होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जेमी स्मिथ खेलने वाले हैं। उन्हें विकेटकीपिंग के साथ ही साथ बल्ले से भी रनों की बारिश करनी होगी।

---विज्ञापन---

सलामी बल्लेबाज के तौर पर जैक क्रॉली और बेन डकेत की जोड़ी इस सीरीज में भी नजर आने वाली है। नंबर 3 पर ओली पोप तो वहीं दिग्गज जो रूट नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मध्यक्रम में हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स पर ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है। कप्तान बेन स्टोक्स को बल्ले के साथ ही साथ गेंद के साथ भी जिम्मेदारी निभानी होगी। गेंदबाजी में जोश टंग और ब्राइडन कार्से ने अभी तक खुद को बड़े स्टेज पर साबित नहीं किया है।

---विज्ञापन---

यहां पर देखें पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 

जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट(नॉटिंघमशायर), ओली पोप (सरे), जो रूट (यॉर्कशायर), हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर), बेन स्टोक्स (डरहम) कप्तान, जेमी स्मिथ (सरे) विकेटकीपर, क्रिस वोक्स (वार्विकशायर), ब्राइडन कार्से (डरहम), जोश टंग (नॉटिंघमशायर), शोएब बशीर (समरसेट)।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: उपकप्तान ऋषभ पंत ने बताया कौन करेगा विराट कोहली को रिप्लेस, सलामी बल्लेबाजों पर भी किया खुलासा 


Topics:

---विज्ञापन---