India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है ये बड़ा सवाल है। पिछले मैच में विकेटकीपिर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते वे विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे, अब उनके मैनचेस्टर में खेलने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि इंग्लैंड टीम इन तीनों से नहीं बल्कि दूसरे भारतीय खिलाड़ी से डर लगता है।
'इस खिलाड़ी से डरती है इंग्लैंड'
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने बताया कि "चाहे परिस्थिति कैसी भी हो लेकिन ऋषभ पंत अपनी शैली के हिसाब से खेलेंगे और उनको वो छूट मिलनी चाहिए। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत फिलहाल सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। वे फिलहाल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे इंग्लैंड टीम भी डरती है। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यशस्वी जायसवाल को अपनी फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए और उनको सोचना होगा कि वे पिछले मैच में कैसे आउट हुए थे?"
आगे मांजरेकर ने कप्तान शुभमन गिल को लेकर कहा कि "गिल का रोल भी काफी अहम होने वाला है। लॉर्ड्स में गिल फ्लॉप साबित हुए थे, फिर भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी रही थी। जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात है कि बल्लेबाजी पूरी तरह से गिल पर निर्भर नहीं है।"
पंत सीरीज में बना चुके हैं 425 रन
ऋषभ पंत इस सीरीज में काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक 6 पारियों में उनके बल्ले से 425 रन निकल चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 74 रनों की पारी खेली थी, हालांकि दूसरी पारी में पंत जल्दी आउट हो गए थे। पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान पंत की उंगली में चोट लग गई थी। वहीं दूसरी पारी में पंत के विकेट को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अहम बताया था।
पंत में वो काबिलियत है कि वे कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। पहले मैच में पंत के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था। ऐसे में अब टीम इंडिया और फैंस चाहेंगे कि पंत चौथे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएगे। पंत का इस अहम मुकाबले में खेला बेहद जरूरी है, क्योंकि चौथे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंची मैनचेस्टर, लॉर्ड्स में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार गिल सेना!