IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में दो साल बाद मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं। टीम में 3 स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। आइये जानते हैं कि इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को इंग्लैंड एक खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कई अच्छी पारी खेली थी। इसके बाद भी उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। आईपीएल नीलामी के दौरान वो सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे। टीम में संजू सैमसन विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे। वहीं, ध्रुव जुरेल को उनके बैकअप के रूप में शामिल किया गया है।
शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वो लगातर संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है। वो जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम में जगह नहीं मिली थी। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे।
रुतुराज गायकवाड़
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अभिषेक शर्मा को एक बार फिर से मौका दिया गया है। उनका टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सात मैचों में केवल 18.85 की औसत से रन बनाए हैं। उनकी जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता था। उन्होंने 20 टी20 पारियों में 39.56 की औसत और 143.54 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं।