IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा भी शुरू हो जाएगा. 20 जून को लीड्स के मैदान पर इस सीरीज का आगाज होगा. इंग्लैंड में स्विंग होती गेंदे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का करियर खत्म करने के लिए जानी जाती हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने भी इसकी कड़ी चुनौती होगी. ऐसे में अब लीड्स में होने वाले मुकाबले की पिच सामने आ चुकी है. जिसे देखकर क्या संकेत मिल रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
पहले मैच की पिच आई सामने
रेव स्पोर्ट्ज की तरफ से पहले टेस्ट मैच की पिच सामने आई है. पिच पूरी तरह से हरी नजर आ रही है. देख कर लग रहा है कि इस मैच के शुरुआती दिनों में गेंदबाजों का बोलबाला होगा. बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकी पिच पर मौजूद नमी का फायदा उठाया जा सके.
---विज्ञापन---
तापमान पर निर्भर रहेगा पिच का मिजाज
इंग्लैंड में पिच का मिजाज काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करता है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक तापमान 30 डिग्री के ऊपर जाएगा. तो ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. शुरुआती दिनों में पिच गेंदबाजों के हक में रहेगी तो वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा बल्लेबाज रंग में नजर आएंगे.
---विज्ञापन---
कैसा होगी टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम?
इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद ऋषभ पंत, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर मिडिल ऑर्डर में टीम की ताकत बढ़ाते हुए देखेंगे.
टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
ये भी पढ़िए- भारत-पाकिस्तान का 1 मुकाबला और हुआ पक्का, इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी दोनों टीमें