IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिल गई है। वहीं, टीम इंडिया की दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक उपलब्धि हासिल कर ली है। हालांकि रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे हैं।
रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा
रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 2024 में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। बतौर कप्तान रोहित ने दूसरी बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा 10 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं।
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश के सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों पर 32 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 42 गेंदों पर 22 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने लिए। उन्होंने चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा सिराज, आकाश दीप, जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
वहीं, भारत ने दूसरी में दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय गिल 33 और पंत 12 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया है।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं आरव महाजन? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरा रोमांच, USN को दिलाई धमाकेदार जीत