IND vs BAN: जडेजा के पास पहले टेस्ट मैच में इतिहास बनाने का मौका, निशाने पर होंगे ये दो बड़े रिकॉर्ड
IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी। इस मैच में रवींद्र जडेजा के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद जडेजा पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे। जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
जडेजा बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों ही कमाल का रहा है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 72 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 3036 रन बनाए हैं। इसके अलावा 294 विकेट हासिल किए हैं। अगर वो पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो तो टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे ऑलराउंडर बन जाएंगे। उनके पहले ये कारनामा कपिल देव और आर अश्विन ने किया था।
बना सकते हैं एक खास क्लब में जगह
इसके अलावा अगर रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 8 कैच पकड़ लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1000 से ज्यादा रन, 50 से ज्यादा विकेट और 50 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बन जाएंगे। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव और अनिल कुंबले कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के नाम 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 64 कैच पकड़े हैं। वहीं, अगर कुंबले की बात करें तो टेस्ट में उनके नाम 2506 रन और 619 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट में 60 कैच लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन, 50 विकेट और 50 कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
- कपिल देव- 5248 रन, 434 विकेट और 64 कैच
- अनिल कुंबले- 2506 रन, 619 विकेट और 60 कैच
बता दें कि हाल में ही टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनका सारा ध्यान वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर है। ऐसे में वो बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचाना चाहेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.