IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले ही इस सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका सकती है। वहीं, ये मैच बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमुदुल्लाह का टी20 करियर का आखिरी मुकाबला होगा। उन्होंने दूसरे टी20 से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।
जानें कैसी होगी पिच
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। आईपीएल के दौरान यहां पर हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिले थे। ऐसे में फैंस को तीसरे टी20 मैच में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यहां पर अभी तक दो ही टी20 मैच खेले गए हैं। दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के अन्य रिकॉर्ड