IND vs BAN First Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 34 रन के स्कोर पर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट (रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली) के विकेट खो दिए हैं। इस मैच में चेपॉक स्टेडियम के 42 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है।
कौन सा टूटा रिकॉर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद रिकॉर्ड बनाया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी कि चेपॉक स्टेडियम में पिछले 21 टेस्ट मैचों में यह पहली बार है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछली बार इंग्लैंड की टीम ने 1982 में इस मैदान पर टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, 13 जनवरी से 18 जनवरी 1982 तक खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा था।