TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: गाबा में कोहली करेंगे एक और कमाल, नाम जुड़ेगा बड़ा कीर्तिमान, पीछे छूटेंगे राहुल द्रविड़

विराट कोहली के पास गाबा के मैदान पर एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। कोहली खास मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli IND vs AUS: पर्थ के मैदान पर विराट कोहली ने टेस्ट में शतक का सूखा खत्म किया। मगर एडिलेड की दोनों ही पारियों में किंग कोहली फिर सस्ते में पवेलियन लौटे। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब गाबा के मैदान पर खेला जाना है। कोहली के पास ब्रिस्बेन में एक और बड़े कीर्तिमान को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। विराट सिर्फ 2 रन बनाते ही खास मामले में राहुल द्रविड़ के पीछे छोड़ देंगे। हालांकि, गाबा में कोहली का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। विराट इस मैदान पर बल्ला थामकर सिर्फ एक ही मैच में मैदान पर उतरे हैं और दोनों ही पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

द्रविड़ से आगे निकलेंगे कोहली

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अभी चौथे पायदान पर हैं। कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक खेले 27 मैचों की 48 पारियों में 47 की औसत से 2165 रन ठोके हैं। कोहली ने इस दौरान 9 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। विराट अब अगर गाबा टेस्ट में दो रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खेली 62 पारियों में 38.67 की औसत से 2166 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 3262 रन ठोके हैं। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण 2434 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

एडिलेड में फ्लॉप रहे थे विराट

एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे थे। कोहली को पहली पारी में 7 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं, दूसरी इनिंग में स्कॉट बोलैंड ने विराट को 11 रन बनाने के बाद चलता किया था। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर खुलकर सामने आई है, जिसका भरपूर फायदा अब तक कंगारू तेज गेंदबाजों ने उठाया है। गाबा में होने वाले टेस्ट मैच से काफी हद तक सीरीज का नतीजा तय होगा ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने स्टार बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।


Topics:

---विज्ञापन---