TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड के करीब पहुंचा ये ऑस्ट्रलियाई दिग्गज, क्या BGT में बन जाएगा इतिहास?

IND vs AUS: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 33वां शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 101 रन बनाए थे।

Steve Smith

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत ने पहले मैच में जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इस मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाया था। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। सचिन के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों ही तोड़ सकते हैं।

सचिन के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे स्मिथ

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 से हुई थी। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1996 से 2013 तक ये सीरीज खेली है। इस दौरान उन्होंने 34 टेस्ट मैचो में 9 शतक बनाए हैं। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 9 शतक बनाए हैं। लेकिन उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने कर ली है।

---विज्ञापन---

 

विराट कोहली साल 2011 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उन्होंने 27 मैचों में 9 शतक बनाए हैं। वहीं, अगर स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने 2013 से लेकर अब तक 21 मैच खेलकर ही 9 शतक लगा दिए हैं। ये तीनों ही दिग्गज बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 9 शतक बना चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली और स्मिथ में जो भी इस सीरीज में पहले शतक बना देगा, वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देगा।

---विज्ञापन---

अभी खेले जाने हैं दो टेस्ट

अभी इस सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के अभी दो टेस्ट मैच नहीं हुए हैं। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कम से कम चार पारियां होगी। ऐसे में दोनों ही दिग्गजों के पास सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।

 


Topics:

---विज्ञापन---