IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। मार्श पर्थ टेस्ट में 19.3 ओवर गेंदबाजी करने के बाद चोटिल हो गए थे। इस मैच में आस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मार्श के कवर के रूप में अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया था।
ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने किया अभ्यास
वेबस्टर ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी के साथ अभ्यास किया था। वेबस्टर का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की चार पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 145 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे। वहीं, उन्होंने शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 61 और 49 के स्कोर बनाए थे। इस मुकाबले में उन्होंने विकेट भी लिए थे।
"मैं खेलने के लिए तैयार हूं"
चैनल नाइन को दिए इंटरव्यू में मार्श ने कहा, "वो अब पूरी तरह से ठीक हैं। वो अब खेलने के लिए तैयार हैं। पिछले साल एशेज में लीड्स में शतक के जरिए टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद से मार्श ने 11 मैचों में 44.61 की औसत से 803 रन बनाए हैं। यदि मार्श एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेने के लिए वेबस्टर और स्कॉट बोलैंड के बीच चयन करना होगा
एडिलेड में शानदार है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने यहां पर अपने आखिरी 5 टेस्ट मैच जीते हैं। उन्हें इस मैदान पर आखिरी हार 2018/19 में भारत से मिली थी। इसके अलावा, एडिलेड में खेले गए सात डे-नाइट टेस्ट में से सात में उसे जीत मिली है। डे-नाइट टेस्ट में भारत को एकमात्र हार दिसंबर 2020 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी।