दूसरी पारी में कमिंस ने ढाया कहर
दूसरे टेस्ट मैच में कमिंस ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी में भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 14 ओवर फेंककर ही 5 विकेट झटक लिए। ये उनकी खतरनाक गेंदबाजी का ही असर था कि टीम इंडिया कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा पाई। टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय बल्लेबाजों के पास कमिंस की गेंदों का कोई जवाब नहीं था। उनके आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और बुरी तरह से फ्लॉप रहे।भारत के खिलाफ पैट कमिंस का रिकॉर्ड
| टेस्ट | 60 विकेट, दो बार पांच विकेट हॉल |
| वनडे | 28 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल |
| डे-नाइट टेस्ट/पिंक बॉल टेस्ट | 14 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल |