Australia Announced Squad vs India: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो चुका है. पैट कमिंस वनडे और टी20 किसी भी टीम में शामिल नहीं है. बीते कुछ दिन पहले ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है.
ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर
वनडे टीम से आरोन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है, जबकि लाबुशेन साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में क्वींसलैंड के लिए चार दिवसीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
---विज्ञापन---
टी20 टीम में जोश इंगलिस और नाथन एलिस की हुई वापसी
आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए 14 खिलाड़ियों के स्क्वाड की भी घोषणा की है, जिसमें नाथन एलिस और जोश इंगलिस को भी टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि वे हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक और कमाल करेंगे Virat Kohli, टूटेगा संगाकारा का बड़ा रिकॉर्ड
टीम की घोषणा करते हुए चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा हमने वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है, क्योंकि सीरीज के अंत में कुछ प्रबंधन करना होगा. टी-20 टीम के अधिकांश खिलाड़ी एक साथ रहेंगे क्योंकि यह अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण समय है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम कुछ खिलाड़ियों को आगे की टेस्ट श्रृंखला के लिए भी तैयार कर सकें.
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
पहले 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए खास तैयारी कर रहे हैं रोहित शर्मा, आलोचकों को मिलेगा करारा जवाब