IND Under-19 vs England U19: भारत की सीनियर टीम के साथ अंडर 19 की टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। अंडर 19 टीम के साथ इस दौरे पर पहुंचे 14 साल के ‘वंडर किड’ वैभव सूर्यवंशी के नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। वनडे के बाद अब हर किसी की नजरें टेस्ट सीरीज पर है। यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बकिंघम में खेला जा रहा है लेकिन पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से कुछ धमाल नहीं मचा पाए। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में कितने रन बनाए आइए आपको भी बताते हैं।
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद हुए आउट
वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट मैच की शुरुआत भी अपने चिर परिचित ताबड़तोड़ अंदाज में की। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए अपने स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने 2 चौके और लगाए लेकिन वो एलेक्स ग्रीन का शिकार हो गए। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 जबरदस्त चौके जड़े। पहली पारी में नाकाम होने के बाद अब दूसरी पारी में उनके पास रन बनाने का मौका होगा।
---विज्ञापन---
वनडे सीरीज में किया था कमाल
इससे पहले यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इंग्लिश गेंदबाजों के सामने इतिहास रचते हुए उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक दिया था। इसके पहले उन्होंने आईपीएल में भी कमाल की पारी खेलते हुए 35 गेंदों में शतक जड़ा था और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने थे।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने दान किया अपना सबसे बड़ा ‘हथियार’, लॉर्ड्स टेस्ट के बीच उठाया बड़ा कदम