IND A vs SA A, Dhruv Jurel Century: भारत और साउथ अफ्रीका टीम की ए टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन जहां भारत के स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, तो वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शतक ठोककर टीम इंडिया की लाज बचाई. जुरेल ने मुश्किल स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों पर सेंचुरी लगाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस शतक के साथ ही जुरेल ने साउथ अफ्रीका के सीनियर टीम के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है.
ध्रुव जुरेल बने भारत के संकटमोचक
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 126 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. हालांकि, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला और एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. ध्रुव ने पहले कुलदीप यादव के साथ 79 रनों की अहम साझेदारी की और फिर मोहम्मद सिराज के साथ 35 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
---विज्ञापन---
कुलदीप ने 20 रन बनाए तो सिराज ने 15 रन जोड़े. वहीं, ध्रुव आखिर तक एक छोर पर टिके रहे और 175 गेंदों पर 132 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बदौलत भारत ने पहली पारी में 255 रन बनाए और पहले दिन अपने सभी विकेट गंवा दिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्मृति मंधाना को मिलेगा ICC का बड़ा अवॉर्ड? रेस में फाइनल की शतकवीर भी शामिल
टॉप-5 बल्लेबाज रहे बुरी तरह फ्लॉप
इस मैच की पहली पारी में इंडिया ए के टॉप-5 बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और कोई भी बल्ले से बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे. केएल राहुल ने 19 रन बनाए, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. साई सुदर्शन के बल्ले से 17 रन निकले और देवदत्त पडीक्कल 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत का भी बल्ला नहीं चला और वो 24 रन बनाकर आउट हो गए. इनके अलावा, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर आउट हुए, जबकि हर्ष दुबे सिर्फ 14 रन बना सके.