MI vs PBKS: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां रोमांच अपने चरम पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब दूसरा फाइनलिस्ट तय करने के लिए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जाएगा, जो 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में आरसीबी के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
मौसम बिगाड़ सकता है खेल
क्वालीफायर-2 का यह हाई-वोल्टेज मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। हालांकि, मौसम इस अहम मुकाबले में खलल डाल सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, 1 जून की शाम अहमदाबाद में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक है, साथ ही बादल भी छाए रह सकते हैं।
यदि बारिश के कारण मैच बाधित होता है, तो अंपायर हर संभव प्रयास करेंगे कि किसी तरह मुकाबला पूरा कराया जा सके। जरूरत पड़ने पर सुपर ओवर का सहारा भी लिया जा सकता है ताकि विजेता तय किया जा सके। लेकिन अगर मौसम ने ज्यादा साथ नहीं दिया और मैच नहीं हो सका, तो उसे रद्द घोषित किया जा सकता है।
मैच रद्द हुआ तो पंजाब को होगा सीधा फायदा
इस बार IPL गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे तय नहीं किया है। ऐसी स्थिति में अगर मैच रद्द होता है, तो लीग चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम यानी पंजाब किंग्स को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
IPL के नियमों के अनुसार, प्लेऑफ के मैच यदि बारिश के कारण रद्द होते हैं तो लीग चरण में अधिक अंक और बेहतर रन रेट वाली टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर जाती है। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस की तुलना में लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए ऐसी स्थिति में वही टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी।