T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ड्रामा शुरू कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी 24 जनवरी को अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की अनुमति के बाद ही हम कंफर्म करेंगे कि हम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेंगे या नहीं. अब ऐसे में अगर पाकिस्तान भी अपना नाम वर्ल्ड कप से बाहर लेती है तो किस टीम की एंट्री होगी?
किस टीम की एंट्री होगी?
सामने आए नए अपडेट की मानें तो अगर पाकिस्तान मेगा इवेंट में भाग लेने से पीछे हटती है तो यूगांडा को एंट्री मिल जाएगी. इससे पहले बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2026 न खेलन का फैसला किया, जिसके बाद आईसीसी ने स्कॉटलैंड को जगह दी है. इसका आधिकारिक ऐलान भी हो गया है. बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, CSK ने वीडियो डालकर फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट
---विज्ञापन---
पाकिस्तान ने अपने बयान में क्या कहा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर कहा अगर पाकिस्तान सरकार कहती है कि वर्ल्ड कप नहीं खेलना तो ऐसे में आईसीसी 22वीं टीम ला सकती है. ये फैसला पाकिस्तानी सरकार को करना है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब विदेश से पाकिस्तान लौटेंगे तभी ये स्पष्ट होगा कि पाकिस्तान टीम विश्व कप में खेलेगी या नहीं.
अब तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी से नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी, जबकि 10 फरवरी को पाकिस्तान का सामना यूएसए से होगा. वहीं, 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंकाई धरती पर खेलेगी. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने में सफल होती है तो ये मुकाबला श्रीलंका में ही होगा, नहीं तो ये मुकाबला भारत में ही होगा.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की नई तारीख आई सामने, बदला लेने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी