Champions Trophy 2025: 7 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन बीसीसीआई टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ मना कर चुकी है। ऐसे में पीसीबी और बीसीसीआई के बीच लगातार विवाद जारी है। हालांकि अब आईसीसी इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला सुनाने के लिए तैयार है। आईसीसी ने इसके लिए एक बैठक कराने का ऐलान किया है।
आईसीसी का बड़ा ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर अंतिम फैसला लेने के लिए इमरजेंसी मीटिंग करने का ऐलान किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आईसीसी इस टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला सुनाने वाली है। इस बैठक में दुनिया के तमाम क्रिकेट बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे, जो इस बार टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा बीसीसीआई भी बैठक में उपलब्ध रहेगी। आईसीसी ये मीटिंग मंगलवार 26 नवंबर को करने वाली है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली
संपूर्ण रूप से पाकिस्तान करना चाहता है मेजबानी
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी संपूर्ण रूप से अपने पास रखना चाहता है। लेकिन बीसीसीआई आईसीसी को पत्र लिखकर बता चुकी है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई ने सरकार की अनुमति न मिलने का भी हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान रवाना न करने की बात कही है। बीसीसीआई टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर पेश करने की बात कर चुकी है। हालांकि दूसरी ओर पाकिस्तान हर हाल में टूर्नामेंट की मेजबानी अपने पास रखना चाहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तकरार के कारण ही चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं किया गया है, जबकि टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा 100 दिन पहले ही होनी थी।
हालांकि दूसरी ओर पाकिस्तान को पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट की मेजबानी संपूर्ण रूप से वही करेगा। वह अपनी तैयारियों को लगातार आगे बढ़ा रहा है। पीसीबी ने 22 नवंबर को सुमैर अहमद को टूर्नामेंट का निदेशक भी नियुक्त कर दिया है। इस मामले पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सुमैर इस जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाएंगे। उनके पास प्रशासनिक काम करने का अच्छा खासा अनुभव है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग