TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को ICC ने दिया बड़ा झटका, Champions Trophy 2025 को लेकर अब इस तारीख को होगा फैसला

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल और इसके वेन्यू को लेकर आज भी बैठक हुई थी। आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में जय शाह ने आज ही पड़ भार संभाला है। उनकी अध्यक्षता में ये बैठक हुई थी।

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हो सका है। उम्मीद की जा रही थी कि 5 दिसंबर को होने वाली बैठक में यह मुद्दा सुलझाया लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था। माना जा रहा था कि वो पहले दिन ही इस मुद्दे को सुलझा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

फरवरी में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाल देते हुए टीम को भेजने से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि भारत के सभी मैच दूसरे वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान पहले हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब वो तैयार हो रहा है। लेकिन पीसीबी इसे हाइब्रिड नहीं कुछ और नाम देना चाहता है।  

पीसीबी ने की ये मांग

इस मीटिंग में पीसीबी ने कई बड़ी मांग की है। पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि भारत, पाकिस्तान के साथ ही एक तीसरी टीम को मिलाकर किसी न्यू्ट्रल वेन्यू पर एक सीरीज कराई जाए। हालांकि इसको लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है।  

7 दिसंबर को हो सकता है आखिरी फैसला

जानकारी के अनुसार, अब 7 दिसंबर यानी शनिवार को एक और बार आईसीसी की मीटिंग होगी। इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार है। यह मामला सुलझ जाने के बाद ही आईसीसी इसे जारी करेगा। ऐसे में फैंस को अभी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।


Topics:

---विज्ञापन---