ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। फैंस को बेसब्री से टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार हो रहा है। उससे पहले विराट कोहली की फॉर्म ने भी टीम की चिंता को बढ़ा रखा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली फ्लॉप साबित हुए थे, इस सीरीज में उनके बल्ले से एक ही शतक निकला था। अब चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में कोहली का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। वहीं अब कोहली को फॉर्म में लाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी बात की है।
शोएब अख्तर का बड़ा बयान
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को फॉर्म में लाने को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि "अगर विराट कोहली को जगाना है तो उनको बता दीजिए कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है। बहुत सारे खिलाड़ी जो फॉर्म में नहीं हैं, वे फॉर्म में वापस आ जाते हैं।" टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन बनाकर अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी, पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अभी तक कोहली के इस प्रदर्शन को भुला नहीं पाए हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने ‘गुपचुप’ तरीके से किया टीम का ऐलान, 429 दिनों बाद हुई इस दिग्गज की वापसी
आगे उनका कहना है कि "दोनों टीमें प्रबल दावेदार हैं। उनके बीच कड़ी टक्कर होनी चाहिए और यह एक हाई स्कोरिंग मैच होना चाहिए। भारत एक मजबूत टीम है और जसप्रीत बुमराह अपनी तरह की टीम है। मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन मैं वास्तव में पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहता हूं।"
20 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मुकाबला
19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को होगा। इस मैच का करोड़ों क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है।
ये भी पढ़ें:- कंधा मारा, फिरी छिड़ी बहस, बीच मैदान भिड़े 2 खिलाड़ी; Video वायरल