Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। कुल 8 टीमें मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है, जिसमें सुरेश रैना के अलावा हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को मौका मिला है।
रैना, हरभजन समेत इन दिग्गजों को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वकार युनिस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज, पियूष चावला, वरुण एरॉन, जतिन सप्रू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, दीप दास गुप्ता को मौका मिला है।
दर्शकों के लिए नेटवर्क ने हिंदी कमेंट्री पैनल में कई दिग्गजों को जगह दी है। जाहिर है ये पूर्व खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन कमेंट्री से दर्शकों का दिल जीतेंगे। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दो पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वकार युनिस और वहाब रियाज को भी मौका मिला है।
कहां देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा भारत के मैच दूरदर्शन पर भी फ्री में देखा जा सकता है। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो स्टार पर की जाएगी। दर्शक मेगा इवेंट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है। ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। खास बात ये है कि इस मैदान पर भारतीय टीम एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी शानदार है।