Afghanistan vs South Africa: चैंपियंस ट्रॉफी में 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा, जब टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच से बाहर हो गए। अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। वह टीम के लिए सबसे अहम बल्लेबाज थे।
इस वजह से हुए बाहर
क्लासेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज को बाएं कोहनी में दिक्कत है। इस वजह से उन्हें कप्तान टेम्बा बावुमा ने बाहर करने का फैसला किया। हालांकि ये मैच साउथ अफ्रीका के लिए अहम है। क्योंकि अफ्रीका अपने पहले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज करना चाहेगी। क्लासेन शानदार फॉर्म में भी हैं। वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं। उनका पहले मैच से बाहर होना अफ्रीका के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।
ट्राई सीरीज में दिखाया था दम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 87 रन बनाए थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में हिस्सा लेते हुए क्लासेन ने अपनी आखिरी 3 पारियों में 2 अर्धशतक लगाया था। उनका बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ चल सकता था। लेकिन अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अपना योगदान नहीं दे पाएंगे।
करियर पर एक नजर
अफ्रीका के लिए अब तक 4 टेस्ट मैच में क्लासेन ने 13 की औसत के साथ 104 बनाए हैं। इसके अलावा 58 वनडे मैच में उन्होंने 44.12 की औसत के साथ 2074 रन बनाए हैं। वहीं 58 टी-20 मैच में क्लासेन के बल्ले से 23.25 की औसत के साथ 1000 रन बनाए हैं।