Women's World Cup 2024 Final: महिला टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाना है। टी-20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम भिड़ने वाली हैं। हालांकि दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइए जानते हैं।
कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में भारत को करारी हार का स्वाद चखाया था। इसके बाद कीवी टीम पाकिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था। सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई थी। जबकि साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपनी जगह विश्व कप फाइनल के मंच पर बनाई है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े कमाल के रहे हैं।
हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम कुल 16 बार टी-20 मैच में आमने सामने हुई हैं। न्यूजीलैंड ने 11 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि प्रोटियाज टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं। वहीं महिला टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें 5 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफ्रीका टीम को 2 बार जीत मिली है।
कैसा रहा है मैदान का रिकॉर्ड?
मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। ये मैदान कई आईसीसी इवेंट का गवाह बन चुका है। इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है। अब तक इस मैदान पर कुल 16 महिला टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 मुकाबले जीते गए हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!