TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

3 मैच, 3 बार शिकार, कीवी बल्लेबाज के लिए अबूझ पहेली बन गए हर्षित राणा

Harshit Rana bowling performance: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने न्यूजीलैंड को दूसरे ही ओवर में दूसरा झटका दिया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज के लिए हर्षित राणा की गेंदबाजी अबूझ पहेली साबित हो रही है. उन्होंने इस सीरीज में 3 बार एक ही कीवी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया है.

हर्षित राणा

Harshit Rana: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. भारत की ओर से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और कीवी टीम को 5 रन पर ही 2 बड़े झटके दिए. हर्षित राणा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के लिए सिरदर्द बन गए हैं. कॉनवे हर्षित की गेंद को समझ नहीं पा रहे हैं. कॉनवे के पास हर्षित की गेंदबाजी का जवाब नहीं है.

हर्षित राणा की गेंदबाजी बनी काल

हर्षित राणा की गेंदबाजी डेवोन कॉनवे को समझ में नहीं आ रही है. दरअसल हर्षित ने इस सीरीज में तीनों ही बार डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया है. इंदौर में भी खेले जा रहे मुकाबले में हर्षित ने डेवोन कॉनवे को 5 रनों पर चलता किया. उनकी स्विंग गेंदबाजी को डेवोन समझ नहीं पाए और स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

---विज्ञापन---

इस सीरीज में खेले गए 3 मैच में डेवोन कॉनवे अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर पाए. उन्होंने 25.66 की औसत के साथ केवल 77 रन बनाए. पहले मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक जरूर निकला. लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे में वह फ्लॉप रहे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी जुड़ा नाम

ऐसा है मैच का हाल

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. कप्तान शुभमन गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया. 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 159/3 है. डेरिल मिचेल 87 गेंदों में 79 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ग्लेन फिलिप्स 47 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सरदार असरदार! अर्शदीप की लहराती हुई गेंद के आगे चारों खाने चित हेनरी निकोल्स


Topics:

---विज्ञापन---