TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs PAK: हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा की LIVE मैच में हुई लड़ाई, अंपायर ने किया बीच बचाव

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की लाइव मैच में लड़ाई हो गई है. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. मामला इतना आगे बढ़ गया कि अंपायर को मामला शांत कराने के लिए आना पड़ा. इसके अलावा शाहीन अफरीदी और शुभमन गिल के बीच भी अनबन देखने को मिली थी.

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ पावर प्ले में खूब रन लूटे. हालांकि पांचवें ओवर के दौरान हारिस रऊफ ने अपना आपा खो दिया और वह अभिषेक शर्मा से भिड़ने पहुंच गए.

हारिस रऊफ ने खोया आपा

पांचवें ओवर के दौरान हारिस रऊफ, अभिषेक से भिड़ने के लिए पहुंच गए. दरअसल अभिषेक ने हारिस रऊफ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और ये बात तेज गेंदबाज को पसंद नहीं आई. हारिस ने अपना आपा खो दिया और अभिषेक से लड़ने के लिए पहुंच गए. हालांकि अंपायर ने मामले को शांत करा दिया. अभिषेक और गिल ने भारत को पावर प्ले में शानदार शुरुआत दिलाई, जिसके दमपर भारत ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए थे. इसके बाद दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई. अभिषेक से पहले शाहीन अफरीदी और शुभमन गिल की भी तू-तू मैं-मैं हो गई थी.

---विज्ञापन---

IND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ें

---विज्ञापन---

अभिषेक ने मचाया कोहराम

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. उन्होंने सबसे कम गेंदों में 50 छक्के मारकर विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया. अभिषेक को टी-20 में 50 छक्के पूरे करने के लिए केवल 331 गेंदों का सहारा लेना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मुस्कुराते सूर्या के सामने मुंह फुलाए खड़े रहे सलमान आगा, फिर नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक

सबसे कम गेंदों में 50 छक्के टी20 अंतरराष्ट्रीय (पूर्ण सदस्य टीमें)

331 अभिषेक शर्मा

366 एविन लुईस

409 आंद्रे रसेल

492 हजरतुल्लाह जजई

510 सूर्यकुमार यादव

भारत-पाक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

23 मोहम्मद हफीज, अहमदाबाद 2012

24 अभिषेक शर्मा, दुबई 2025 *

29 युवराज सिंह, अहमदाबाद 2012

32 इफ्तिखार अहमद, मेलबर्न 2022

33 मिस्बाह-उल-हक, डरबन 2007


Topics:

---विज्ञापन---