Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पंत और दिल्ली का छूटेगा साथ? इन 5 प्लेयर्स पर टीम खेलेगी दांव, भज्जी ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भज्जी ने उन पांच प्लेयर्स का नाम बताया है, जिन्हें दिल्ली मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।

Delhi Capitals
Harbhajan Singh Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बाजार सजने लगा है। नवंबर के आखिरी हफ्ते में खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगनी है। दिल्ली कैपिटल्स ऑक्शन से पहले किन प्लेयर्स को रिटेन करेगी इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऋषभ पंत दिल्ली के साथ रहेंगे या फिर टीम उन्हें रिलीज करेगी यह देखना दिलचस्प होगा। इस बीच, भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने उन पांच प्लेयर्स के नाम बताए हैं, जिन्हें दिल्ली की टीम ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। [poll id="27"]

किन प्लेयर्स को दिल्ली करेगी रिटेन?

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद शायद पंत ही होंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह दिल्ली टीम मैनेजमेंट में होते, तो यकीनन पंत को हर हाल में रिटेन करते। उन्होंने कहा, "पंत मेरे हिसाब से दिल्ली की ओर से रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इसके बाद टीम अक्षर पटेल और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रिटेन होने वाले चौथे खिलाड़ी मेरे मुताबिक जेक फ्रेजर मैक्गर्क होंगे। पांचवें खिलाड़ी के तौर पर टीम मिचेल मार्श को रिटेन कर सकती है।"

पंत को लेकर साफ नहीं है तस्वीर

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बना रहेंगे या नहीं यह बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से माना जा रहा है कि पंत की दिल्ली टीम से विदाई होने वाली है। हालांकि, रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई हैं कि दिल्ली पंत को रिटेन करने के मूड में है और वह उनकी पहली पसंद होंगे। दिल्ली टीम मैनेजमेंट की चाहत यह है कि पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलें और उनके ऊपर से कप्तानी का दबाव हटा दिया जाए।

प्लेऑफ का टिकट नहीं कटा सकी थी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा था। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल करने में नाकाम रही थी। दिल्ली ने पिछले सीजन खेले 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। दिल्ली ने साल 2021 में आखिरी बार प्लेऑफ में कदम रखा था। पिछले तीन सीजन से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में इस बार ऑक्शन में दिल्ली मजबूत टीम खड़ी करना चाहेगी।


Topics:

---विज्ञापन---